¡Sorpréndeme!

Lockdown-3: Red Zone में है पूरी Delhi, आज से मिलेगी ये छूट | वनइंडिया हिंदी

2020-05-04 1,806 Dailymotion

The havoc of Corona virus epidemic continues in the country. Which is a lockdown for the last 40 days. Lockdown 3 is starting today. In which some relaxation has been given. According to the guidelines issued by the central government, there will be relaxation from lockdown in Red, Orange and Green zones. All 11 districts of Delhi are in the Red Zone. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced that the central government has kept the entire Delhi in the Red Zone, so people will get the exemption under the Red Zone.

कोरोना वायरस महामारी का कहर देश में लगातार जारी है. जिसको लेकर पिछले 40 दिन से लॉकडाउन है. आज से लॉकडाउन 3 की शुरूआत हो रही है. जिसमें कुछ छूट दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में लॉकडाउन से रियायत दी जाएगी. दिल्ली के सभी 11 ज़िले रेड ज़ोन में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा है, इसलिए रेड ज़ोन के तहत आने वाली छूट ही लोगों को मिलेगी

#Lockdown #DelhiLockdown #CMArvindKejriwal